सुल्तानपुर, फरवरी 12 -- गोसाईगंज,संवाददाता सड़क दुर्घटना में घायल स्कूटी सवार की इलाज के दौरान लखनऊ में मौत हो गई। मौत की खबर से परिवार में कोहराम मचा है। जयसिंहपुर कोतवाली के भोजापुर बरौंसा निवासी वीरेंद्र शुक्ला(63) मंगलवार शाम को बरौंसा स्थित पेट्रोल पंप पर स्कूटी में तेल डलवाने गए थे। लौटते समय पेट्रोल पंप के नजदीक लखनऊ-बलिया राजमार्ग पर एक दूसरे बाइक सवार ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि वीरेंद्र सड़क पर दूर जा गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए। आनन-फानन में उन्हें मेडिकल कालेज सुल्तानपुर ले जाया गया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया। परिवारजन उनका लखनऊ स्थित सहारा हॉस्पिटल में इलाज करवा रहे थे। बुधवार सुबह वीरेंद्र की मौत हो गई। पंचायतनामा के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भ...