मुजफ्फरपुर, जुलाई 10 -- पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। हड़ताली मोड़ के पास बुधवार की रात सड़क दुर्घटना में गंभीर सिंगाही निवासी जलेश्वर सिंह के पुत्र प्रॉपर्टी डीलर सोनू सिंह (35) की मौत हो गई। वह बुलेट से घर लौट रहा था। उसे सीएचसी से एसकेएमसीएच रेफर किया गया था। सोनू की मां सिंघासन देवी, पिता जलेश्वर सिंह और पत्नी मोनी सिन्हा का रो-रोकर बुरा हाल है। उस्ती पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विनोद कुमार सिंह, सामजसेवी मो. अमीन कौशर उर्फ सोनू, इदु अंसारी ने बताया कि उसके पिता बंगाल पुलिस से सेवानिवृत्त हैं। सोनू चार भाइयों में छोटा था। 10 साल पहले सोनू के एक भाई राजू सिंह की भी हाजीपुर में सड़क हादसे में मौत हो गई थी। सोनू को आदित्य रंजन (14) और आयुष रंजन (11) दो पुत्र हैं। गुरुवार को एसकेएमसीएच से पोस्टमार्टम के बाद शव आते परिजनों में चीख पुकार मच गई। ...