गिरडीह, जुलाई 3 -- गिरिडीह। विगत दिनों सड़क दुर्घटना में घायल हुए पत्रकार संजीत सिन्हा से सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मराण्डी ने बुधवार को उनके तिसरी स्थित आवास पर आकर मुलाकात की एवं हाल चाल जाना और जल्द ही स्वस्थ होने की कामना की और आशीर्वाद दिया। बता दें कि 24 जून को निम्न रक्तचाप यानी लो बीपी की वजह से संवाददाता संजीत सिन्हा तिसरी चौक पर ही बाइक से गिरकर सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। इस घटना में उनके गले के पास की कॉलर की हड्डी टूट गई है। जिनका इलाज के बाद वे अभी अपने आवास पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय विधायक सह नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी बुधवार को उनके आवास पहुंचे और उनका कुशल क्षेम जाना। साथ ही जल्द स्वास्थ्य लाभ मिलने की कामना की। इस दौरान भाजपा के वरिष्ठ नेता रामचंद्र ठाकु...