लखीमपुरखीरी, नवम्बर 11 -- ममरी,संवाददाता। हैदराबाद थाना की पुलिस चौकी अजान क्षेत्र के ग्राम बगहा के पास चार दिन पहले हुई सड़क दुर्घटना में घायल हुई अनारा निवासी बगहा की भी मौत हो गई है। यह घटना ममरी कस्ता हाईवे पर बगहा के पास तब हुई थी जब अनारा व मोनी देवी अपने एक बच्चे के साथ सड़क से पैदल जा रही थी। तभी शाम के समय स्कूटी सवार ने टक्कर मार दी थी। जिसमें अनारा,मोनी देवी बच्चे समेत घायल हुई थी। मोनी को गोला सीएचसी पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया था। अनारा का इलाज लखनऊ में चल रहा था। वहां से तीन दिन बाद उसे वापस भेज दिया गया। आने के बाद रात में मौत हो गई दो महिलाओं की मौतों से दो परिवार बिखर गए हैं। दोनों मृतक महिलाओं के तीन-तीन बच्चे हैं महिला के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...