बलिया, दिसम्बर 22 -- रतसर (बलिया)। गड़वार थाना क्षेत्र के धनौती धूरा निवासी 55 वर्षीय नसीम अहमद की रविवार की रात मौत हो गयी। इसकी जानकारी होते ही गांव-घर में मातम पसर गया। बताया जाता है कि पचखोरा में स्थित दवा की दुकान खोलने बाइक से जाते समय नसीम को स्कार्पियो ने टक्कर मार दी। इसके बाद नसीम को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां के डाक्टरों ने हालत गंभीर देख वाराणसी रेफर कर दिया। परिजन उन्हें वाराणसी लेकर जा रहे थे, लेकिन रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...