लखीमपुरखीरी, मार्च 20 -- गोला गोकर्णनाथ। होली के दिन सड़क दुर्घटना में घायल छात्र की इलाज के दौरान मौत हो गई है। उसके पिता की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। कोतवाली चन्दन चौकी के ग्राम बेलडाड़ी निवासी राम प्रकाश ने दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उनका बेटा ओमकार गोला में रहकर पढ़ाई करता था। वह 14 मार्च की शाम 7:30 बजे अपने कमरे मोहल्ला राजेन्द्र नगर (लाल्हापुर) से सब्जी लेने के लिए निकला था। तभी रास्ते में पीछे से तेज रफ्तार बाइक चालक ने पीछे से उसे टक्कर मार दी थी। इलाज के दौरान उनके बेटे ओमकार की इलाज के दौरान लखनऊ मेडिकल कालेज में मौत हो गई। पुलिस ने बाइक चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...