चतरा, जनवरी 20 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के टंडवा सिमरिया रोड के किशनपुर में लगा जाम 24 घंटे बाद हटा लिया गया। घायल के परिजन को दो लाख मुआवजा मिलने के बाद जाम हटा। बताया गया कि किशनपुर निवासी बिनोद राम उर्फ चरका कोल वाहन की चपेट आने से रविवार रात्रि घायल हो गया था, जिसका इलाज हज़ारीबाग में चल रहा है। घायल के इलाज को लेकर परिजनों ने सड़क जाम कर दिया था, जिसके बाद स्थानीय मुखिया सह जेएमएम जिलाध्यक्ष नीलेश ज्ञासेंन पंसस राजेश कुमार ललित साहू रामावतार राम के पहल पर वार्ता हुई, जिसमें परिजनों को दो लाख इलाज के लिए दिए जाने के बाद लोगो ने सोमवार देर रात सड़क जाम हटाया जिसके बाद प्रशाषन ने राहत की सांस ली है। जाम से 24 घंटे तक कोयला ढुलाई बाधित रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...