बदायूं, जून 27 -- बदायूं, संवाददाता। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में की गयी। डीएम अवनीश राय ने सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए परिवहन एवं पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को निकटवर्ती अस्पताल तक ले जाने वाले नेक व्यक्ति (गुड सेमेरिटर्न) को पांच हजार का नकद पुरस्कार दिया जाता है। डीएम ने कहा कि भारत सरकार ने सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों को एक सप्ताह तक सरकारी व प्राइवेट अस्पतालों में डेढ़ लाख रुपये तक के कैशलेस इलाज की सुविधा भी प्रारंभ की है। जिसके लिए शासनादेश जारी हो चुका है। इसके लिए ग्रीवेंस रिड्रेसल ऑफीसर को नामित करते हुए सूचनाएं भारत सरकार को भेजी जानी है। डीएम ने कहा कि आमजन को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया जाए। दोपहिया वाहन चालक ह...