अमरोहा, दिसम्बर 15 -- मंडी धनौरा। जल निगम द्वारा बिछाई जा रही पेयजल पाइप लाइन के गड्ढे में बाइक सवार के गिरने से इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। शहर के मोहल्ला गांधीनगर में सुमित अग्रवाल 44 वर्ष का परिवार रहता है। बुधवार को सुमित बाइक पर सवार होकर घर आ रहे थे। गली में जल निगम द्वारा पेयजल की पाइप लाइन बिछाई गई है मगर लाइन बिछने के बाद ठेकेदार द्वारा सड़क के गड्ढे नही भरे गए। सुमित की बाइक गड्ढे में फिसल गई जिससे वह घायल हो गए। घायल को निजी चिकित्सक के यंहा भर्ती कराया गया। यंहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रेफर कर दिया। शनिवार को राम मनोहर लोहिया अस्पताल दिल्ली में उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा...