नवादा, दिसम्बर 9 -- हिसुआ, निज संवाददाता। बोधगया राजगीर फोरलेन सड़क एनएच 82 पर तीन दिन पहले शनिवार को निर्माणाधीन बुद्ध मंदिर के समीप सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल किशोर की मौत हो गई। उसका इलाज पीएमसीएच पटना में चल रहा था। किशोर की मौत की खबर सुनकर पूरे गांव में मातम फैल गया। देखते ही देखते लोगों की काफी भीड़ जमा हो गई। परिजनों की चीत्कार से पूरा माहौल गमनीन हो गया। पार्षद प्रतिनिधि हीरालाल सिंह ने बताया कि हिसुआ नगर परिषद के वार्ड नंबर 4 मोदी बिगहा निवासी गौतम राजवंशी के 17 वर्षीय पुत्र मंटू कुमार ऊर्फ कबीर कुमार अपने दोस्त के साथ बाइक से गया जी जिले के वजीरगंज में किसी बीमार परिजन को देखने अपने दोस्त संग जा रहा था। इसी बीच विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी और फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही ह...