मुंगेर, जून 14 -- मुंगेर, निज संवाददाता। दो दिन पूर्व टेटिया बम्बर प्रखंड के गंगटा-खड़गपुर मार्ग पर नजरी गांव के समीप ट्रक के धक्के से घायल ऑटो सवार मोहनपुर निवासी 60 वर्षीय अधेड़ मंटू रजक की मौत शुक्रवार को एम्बुलेंस से पीएमसीएच से मुंगेर लौटने के दौरान रास्ते में हो गई। परिजन एम्बुलेंस के साथ मंटू रजक को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बता दें कि 11 जून को दुर्घटना में घायल हवेली खड़गपुर मोहनपुर निवासी 60 वर्षीय मंटू रजक को पहले खड़गपुर सीएचसी फिर सदर अस्पताल मुंगेर रेफर किया गया। मरीज की गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना पीएमसीएच रेफर किया गया था। पीएमसीएच में इलाज कराने के पश्चात परिजन शुक्रवार को उसे लेकर एम्बुलेंस से खड़गपुर स्थित घर वापस लौट रहे थे। इस बीच रास्ते में ही मंटू रजक की सांस थम गयी। परिजन उसी एंबु...