देवघर, अक्टूबर 20 -- सारठ। शुक्रवार शाम को हुए बाइक व साइकिल की टक्कर में घायल परसबनी सारठ निवासी 55 वर्षीय तारणी पंडित की मौत इलाज़ के दौरान रविवार को हो गई। इसको लेकर सोमवार करीब तीन बजे मृतक के परिजनों समेत ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग करते हुए सारठ मधुपुर मुख्य सड़क एनएच114 ए को परसबनी टोला के पास सड़क जाम कर आवागमन बाधित कर दिया। इस दौरान लगभग एक घंटे तक सड़क के दोनों तरफ कई वाहन फंसे रहे। त्योहार के कारण बाजार में काफी भीड़ भी थी, सड़क जाम रहने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी बीच सूचना पाकर सारठ थाना प्रभारी सूरज कुमार, एएसआई रामवृक्ष सिंह सदलबल घटना स्थल पर पहुंच कर सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा बुझाकर जाम हटाने की अपील की। परंतु ग्रामीण मुआवजा देने व वरीय अधिकारियों को बुलाने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान ग्राम...