दुमका, अक्टूबर 23 -- जामा। प्रतिनिधि जामा थाना क्षेत्र अन्तर्गत अगोयाबांध मोड़ के निकट सड़क दुर्घटना में घायल 50 वर्षीय अधेड़ की देवघर जिला के निजी अस्पताल में इलाज के दौरान बुधवार की सुबह में मौत हो गई। मृतक मनोज मंडल जामा के खटंगी पंचायत के अगोयाबांध गांव के निवासी थे। अधेड़ की मौत होने पर घर में मातमी माहौल पसर गया है। जानकारी के अनुसार मनोहर मंडल मंगलवार को अगोइया बांध मोड़ के पास अज्ञात बोलेरो की चपेट में आ गए थे। वे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर कैराबनी से अपने गांव की ओर वापस आ रहे थे। इस दौरान अगोइया बांध गांव से पहले तीखे मोड़ के पास खैरबनी की ओर से आ रही अज्ञात बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी,जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही घर वालों ने आनन फानन में निजी वाहन से इलाज के लिए सवेरा नर्सिंग होम देवघर में ...