देवघर, जून 5 -- सारठ प्रतिनिधि सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल सारठ थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव निवासी 50 वर्षीय संजय ओझा की मौत बुधवार को रांची में इलाज़ के दौरान हो गई। घटना के संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया कि संजय रविवार को अपनी बाइक से सिमरामोड़ हटिया गये थे। वापस आने के दौरान सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। परिजनों ने अस्पताल पहुंचाया था, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज़ के लिए रांची भेज दिया। रिम्स में इलाज़ के दौरान बुधवार को उनकी मौत हो गई। घटना की खबर मिलते ही परिजनों समेत पूरे गांव में मातम छा गया। घटना को लेकर मृतक की मां, पत्नी व पुत्र-पुत्री का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक रणधीर कुमार सिंह व विधायक प्रतिनिधि राहुल सिंह ने मौके पर पहुंचकर घटना के प्रति गहरी...