बागपत, जनवरी 28 -- मुरादाबाद में हुए सड़क हादसे में गोठरा गांव के अधिवक्ता की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप में घायल हो गई। अधिवक्ता की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। गोठरा गांव का 24 वर्षीय रोहित बंसल दिल्ली की तीस हजारी कोर्ट में अधिवक्ता था। गत 18 जनवरी को रोहित की शादी वंदना के साथ हुई थी। शादी के बाद पति पत्नी घुमने के लिए नैनिताल गये थे। परिजनो ने बताया कि रोहित हर माह नैनिताल के नीम करौली बाबा धाम जाया करता था। 25 जनवरी की रात्रि वह अपनी कार से वापस अपने घर लौट रहे थे। मुरादाबाद के रामपुर तिराहे के पास एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। जिसमें रोहित की मौके पर मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। पत्नी को दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया है। वहीं, अधिवक्ता की मौत के बाद से गोठरा गांव में शोक...