धनबाद, जून 22 -- बरोरा। एक माह पहले रामराज मंदिर (चिटाहीधाम) के समीप सड़क पर बुरी तरह जख्मी रतिलाल रवानी (62) की मौत इलाज के दौरान एसएनएमएमसीएच धनबाद में 12 जून की रात को हो गई थी। इस मामले में बरोरा पुलिस ने 20 जून की शाम भुरंगीया (महुदा) निवासी मृतक के पुत्र राजकुमार रवानी की शिकायत पर जेएच10 सीएन 7805 संख्या की कार व अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...