गिरडीह, फरवरी 7 -- बगोदर, प्रतिनिधि। सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल वृद्ध व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है। मृतक का नाम राजकिशोर मंडल 70 साल है तथा वह अटका अंतर्गत भंडारटोला का रहनेवाला था। बताया जाता है कि बुधवार देर शाम में अटका अंतर्गत बैंक मोड़ के पास सड़क दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। रोड पार करने के दौरान एक मालवाहक गाड़ी ने उसे ठोकर मार दी थी। इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया था। बगोदर ट्रॉमा सेंटर में प्राथमिक इलाज किए जाने के बाद उसे हजारीबाग रेफर कर दिया गया था। इलाज के दौरान देर रात्रि में उसकी मौत हो गई। दूसरी ओर अटका अंतर्गत बाजारटांड़ में बुधवार शाम हुई सड़क दुर्घटना में सोनू मेहता घायल हो गया है। इधर, जीटी औंरा में भी बुधवार शाम बाइक दुर्घटना में कुसमरजा के महेंद्र रमन और भेखलाल ठाकुर घायल हो गए हैं। दोन...