लोहरदगा, जुलाई 15 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा भंडरा थाना क्षेत्र के नंदनी डैम के समीप सोमवार को ऑटो और बाइक की टक्कर में एक किशोर की मौत हो गई। वहीं एक गर्भवती महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है। जानकारी अनुसार बिटपि से भंडरा के कुंदो जा रहे आटो की टक्कर नंदिनी डैम के समीप अज्ञात बाइक से हो गई। दुर्घटना के बाद ऑटो घटनास्थल पर ही पलट गई, जिससे ऑटो में सवार कुंदो गुड़गो टोली निवासी छोट्या उरांव के 14 वर्षीय पुत्र और एक अन्य गर्भवती महिला गंभीर रूप से घायल हो गए । दुर्घटना के बाद बाइक और आटो मौके पर से फरार हो गए। किशोर की मां ने किसी प्रकार दूसरे वाहन से घायल किशोर को इलाज के लिए भंडरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से किशोर को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। यहां से इसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे रांची रिम्...