बागपत, मई 8 -- बड़ौत-मुजफ्फरनगर मार्ग पर टंकी के निकट हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया। घायल युवक शोएब को बागपत जिला अस्पताल से मेरठ मेडिकल के लिए रेफर कर दिया गया। फौलादनगर गांव निवासी रिजवान व शोएब दोनो बड़ौत से कार मैकेनिक की दुकान से वापस अपने गांव लौट रहे थे। दोनो वहीं कार मैकेनिक का कार्य सीख रहे थे। बताया कि जब बामनौली टंकी के निकट पहुंचे तो बुढ़ाना की तरफ सामने से आ रही एक कार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। जिसमे दोनो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रिजवान पुत्र मुनफैद की अस्पताल में मौत हो गई जबकि घायल शोएब को मेरठ के मेडिकल में रेफर कर दिया गया। वहीं मृतक रिजवान के भाई इस्तकार पुत्र मुनफैद ने दोघट थाने पर कार चालक के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर दोघट बच्चू सिंह ने बताया कि इस्तकार...