भभुआ, अप्रैल 27 -- एनएच 219 पर परसियां के पास बातचीत कर रहे युवकों को स्कार्पियो ने रौंदा तीन युवकों ने घटनास्थल पर तोड़ा दम, चौथे की मौत बनारस के रास्ते में हुई (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। कैमूर के एनएच 219 पर परसियां पेट्रोल पंप के पास रविवार को सड़क हादसे में एक ही गांव के चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में भभुआ थाना क्षेत्र के बारे गांव निवासी घनश्याम तिवारी के 18 वर्षीय पुत्र आदित्य तिवारी, मनोज कुमार के पुत्र आदर्श कुमार, जितेंद्र सिंह के 23 वर्षीय पुत्र वीरेंद्र यादव व प्रभु गोंड के 22 वर्षीय पुत्र विकास कुमार शामिल हैं। चालक घटना स्थल पर स्कार्पियो छोड़कर भाग गया, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है। सदर अस्पताल में शव का अंत्यपरीक्षण कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। परिजनों के अनुसार, आदर्श और आदित्य प...