चतरा, नवम्बर 15 -- कान्हाचट्टी, प्रतिनिधि। प्रखंड के चिरीदिरी गांव निवासी संदीप राम की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। इस संबंध में घर वालों ने बताया कि संदीप राम छठ में ऑटो लेकर टाटा से अपना घर चिरी दीदी आया था। वह दो बच्चों के साथ गुरुवार को टाटा लौट रहा था। इसी क्रम में तमाड़ के पास ऑटो एक ट्रेलर की चपेट में आ गया, जिससे संदीप राम उम्र 36 वर्ष पिता बद्रीराम की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। उसके दोनों बच्चे बाल बाल बच गए, बच्चों ने तत्काल इसकी सूचना तमाड़ पुलिस और घर वालों को दी, तमाड़ पुलिस ने तत्काल ट्रेलर को कब्जे में लेकर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया, और जेल भेज दिया। शव की स्थिति इतनी बुरी थी कि वह पहचान में भी नहीं आ रहा था, मांस को इकट्ठा कर प्लास्टिक में उसे घर लाया गया। जहां उसका अंतिम संस्कार शुक्रवार की देर शाम चिरीदिरी श्मशान घाट में...