दुमका, नवम्बर 18 -- मसलिया प्रतिनिधि। मसलिया थाना क्षेत्र के मसलिया बाजार में मसलिया थाना गेट से एक सौ मीटर पीछे बाइक चालक युवक ने एक बुजुर्ग को पीछे से धक्का मार दिया। घटना में बाइक चालक युवक श्यामल भंडारी सहित बुजुर्ग गुणधर दत्ता(70)गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना सोमवार को हुई। दोनों को पुलिस के सहयोग से वैन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मसलिया ले जाया गया,जहां चिकित्सक डा. उज्जवल कुमार ने प्राथमिक इलाज करते हुए बेहतर इलाज के लिए दुमका फुलो झानो मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार बाइक चालक युवक श्यामल भंडारी रोजाना मछली बेचने के लिए मसलिया क्षेत्र आता हैं। घर लौटने के क्रम में बाइक असंतुलन होने से बुजुर्ग को वह धक्का मार दिया।इस घटना में बुजुर्ग गुणधर दत्ता के सिर पर चोट लगी है। वहीं हल्दीडीह निवासी बाइक चालक युवक श्यामल भंड...