हजारीबाग, दिसम्बर 6 -- दारू प्रतिनिधि दारु थानाक्षेत्र अंतर्गत प्रखंड मुख्यालय के सामने सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल विष्णुगढ़ थानाक्षेत्र के रमुआ गांव का रहने वाला है। वह दारु थानाक्षेत्र के हरली से अपने किसी रिश्तेदार के घर से अपनी बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान वह दारु प्रखंड मुख्यालय के सामने किसी बड़ी गाड़ी से चकमा खाकर गिर गया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।दुर्घटना की सूचना पाते ही एएसआई फुलजेम्स खाखा घटना स्थल पर पहुंचकर घायल व्यक्ति को निजी वाहन से इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज भेज दिया। उन्होंने बताया कि घायल व्यक्ति कुछ भी बोल पाने में असमर्थ था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...