जमुई, दिसम्बर 18 -- गिद्धौर । निज संवाददाता गिद्धौर जमुई बाईपास सड़क मार्ग पर सड़क दुर्घटना में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों के अनुसार उक्त सड़क दुर्घटना बाईपास सड़क के खड़हुआ गांव के समीप हुई। घटना में घायल युवक बाइक पर सवार होकर जमुई की ओर जा रहा था, कि इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे बस वाहन को देख बाइक सवार ने अपना नियंत्रण खो दिया एवं सड़क पर जा गिरा। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। इधर घटना के बाद घायल अवस्था में पड़े युवक को स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर ईलाज हेतु लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज हेतु सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। घायल युवक की पहचान गिद्धौर बाजार निवासी भिखारी राम के पुत्र सचिन राम के रूप ...