मधेपुरा, अगस्त 9 -- बिहारीगंज, निज प्रतिनिधि। बिहारीगंज- उदाकिशुनगंज स्टेट हाइवे 91 पर तारकेश्वर धर्मकांटा के पास सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गयी। दुर्घटना में एक युवक जख्मी हो गया। बताया गया कि गुरुवार की देर शाम बाइक और पिकअप वाहन की आमने-सामने की टक्कर हो गई। दुर्घटना में बाइक सवार मोहनपुर निवासी मंजेय कुमार मेहता गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय स्तर पर इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मधेपुरा मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बाइक पर सवार उदाकिशुनगंज थाना क्षेत्र के मधुवन तीनटेंगा निवासी कैलाश मंडल का पुत्र सुभाष कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसका इलाज चल रहा है। उसकी हालत भी नाजुक बतायी जा रही है। हादसे की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया। मंजेय कुमार मेहता की असामयिक मौत से पूरे इलाके में शोक की लह...