दुमका, सितम्बर 29 -- दलाही, प्रतिनिधि। साहिबबगंज-गोबिंदपुर स्टेट हाइवे के मसलिया थाना क्षेत्र के बड़ा चापूड़िया मोड़ में रविवार सुबह करीब 7 बजे तेज रफ्तार ट्रक ने पिता व पुत्र को धक्का मार दिया।जिससे मौके पर ही अधेड़ पिता की दर्दनाक मौत हो गयी।वही पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।बता दे कि मृतक का शिनाख्त बड़ा चापूड़िया गांव के नरेश मरांडी (55) के रूप में हुई है।घायल पुत्र की पहचान शिवनारायण मरांडी(33) के रूप में हुई।जानकारी के मुताबिक नरेश मरांडी सड़क किनारे किसी के घर गया था।जहा से वापस मुख्यपथ होते हुए सड़क किनारे अवस्थित घर आने के क्रम में बड़ा चापुड़िया मोड़ के पास खड़ा था।उनका पुत्र शिव नारायण मरांडी साइकिल से मोड़ तक पिताजी के पास पहुंचा।दोनों मिलकर बेहतर खेती की तैयार को लेकर बात चीत कर रहे थे इसी क्रम में जामताड़ा की ओर से आ रही तेज रफ्तार मकई ...