सहरसा, अगस्त 18 -- सत्तर कटैया, एक संवाददाता। सहरसा-सुपौल मुख्य पथ के बेला बगरौली गांव के समीप शनिवार की शाम में एकबार फिर से हुये सड़क दुर्घटना में एक अधेड़ व्यक्ति की जहां मौत हो गई वहीं चार जख्मी हो गया। बताया जाता है कि पटोरी गांव निवासी कपलेश्वर सादा( उम्र लगभग 62 वर्ष) ईरिक्शा से बेटी के ससुराल लोकहा बाजार से परिवार के सदस्यों के साथ घर वापस आ रहा था उसी समय बेला बगरौली गांव के समीप पीछे से एक चार पहिये वाहन ने ठोकर मार दी। इस दुर्घटना में ईरिक्शा पलट गया जिसमें पटोरी निवासी कपलेश्वर सादा की जहां मौत हो गई वहीं उसकी तीन पुत्री ममता कुमारी, पूनम कुमारी एवं मसो. राजकुमारी देवी सहित एक अन्य सदस्य जख्मी हो गया। स्थानीय लोगों द्वारा सभी को पंचगछिया अस्पताल लाया गया जहां से उसे सहरसा भेजा गया। चिकित्सकों ने कपलेश्वर सादा को मृत घोषित कर दिय...