भभुआ, मई 7 -- दोनों परीक्षार्थी बाइक से भगवानपुर के जैतपुर कला स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रथम सत्र का परीक्षा देने जा रहे थे घायल गंभीर छात्र को सदर अस्पताल के डाक्टर ने किया हायर सेंटर रेफर मृत छात्र के शव का भभुआ पुलिस ने सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टम (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ,हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले की भभुआ-भगवानपुर मुख्य सड़क पर बुधवार की दोपहर पलका मोड़ के पास दो बाइक की सीधी टक्कर में इंजीनियरिंग के एक छात्र की मौत हो गयी, जबकि उसका परीक्षार्थी साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक 20 वर्षीय प्रिंस कुमार कैमूर जिले के मोहनियां थाना क्षेत्र के दादर निवासी जितेन्द्र कुमार सिंह का पुत्र था। जबकि घायल 20 वर्षीय छात्र रीतेश कुमार कैमूर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के पियां गांव के मारकंडेय सिंह का पुत्र है। सदर अस्पताल आए परिजनों ने...