लोहरदगा, अप्रैल 22 -- कैरो, प्रतिनिधि।लोहरदगा कैरो -कुडू सड़क पर कैरो प्रखण्ड बस्ती से एक किलोमीटर की दूरी पर स्थित घसकटा के पास आंगन बाड़ी सेविका नसीमा की मौत सड़क दुर्घटना में हो गई। जानकारी के अनुसार कैरो निवासी सालमीन अंसारी की 45 वर्षीय पत्नी आंगनबाड़ी सेविका नसीमा खा तुन शाम सात बजे पानी लेकर अपने घर आ रही थी। इसी क्रम में एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दिया, जिससे नसीमा गम्भीर रूप से घायल हो गई। उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...