बेगुसराय, नवम्बर 17 -- बीहट। बरौनी जीरोमाइल के पूरब पपरौर में ट्रक की ठोकर से अवकाशप्राप्त शिक्षिका बीहट इब्राहिमपुर टोला निवासी जयंती कुमारी की मौत हो गई। जख्मी होने के बाद परिजन इलाज के लिए उन्हें ग्लोकल अस्पताल ले गये जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शिक्षिका अपनी बहन जानकी कुमारी के साथ अपनी चचेरी बहन की बेटी की शादी में शरीक होने पपरौर जा रही थी। पपरौर में ऑटो से उतर कर सड़क पार करने के क्रम में ट्रक की चपेट में आकर जख्मी हो गईं और इलाज के लिए बेगूसराय ले जाने के क्रम में मौत हो गई। पड़ोसी रामकृष्ण ने बताया कि उन्होंने भगवानपुर प्रखंड के मधेपुरा-चांदपुरा विद्यालय से करीब एक वर्ष पूर्व अवकाश ग्रहण किया था। शिक्षिका जयंती बीहट अपने ननिहाल में रह रही थीं। सड़क दुर्घटना में उनकी मौत की खबर से मुहल्ले का माहौल गमगीन हो गया। (नि.सं.)

हिंदी ...