सीवान, नवम्बर 17 -- भगवानपुर हाट, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के हिलसड़ पोल फैक्ट्री के पास शनिवार की देर शाम अज्ञात वाहन के ठोकर से बाइक सवार एक अधेड़ की मौत हो गई तथा दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक अधेड़ भगवानपुर अंसारी मोहल्ला का नूर महम्मद बताया जाता है। जबकि दोनों घायलों में एक भगवानपुर गांव के शंभू महतो का पुत्र गुड्डू महतो तथा दूसरा महम्मदपुर गांव के तेरस सहनी का पुत्र संतोष सहनी बताया जा रहा है। तीनों एक बाइक पर सवार होकर भगवानपुर नोनिया टोली से खेढ़वां जा रही बारात में शामिल होने जा रहे थे। तभी रास्ते में हिलसड़ पोल फैक्ट्री के पास पीछे से तेज रफ्तार वाहन ने बाइक में जोरदार ठोकर मार फरार हो गया। धक्का लगने से तीनों सड़क पर गिर पड़े। इससे उसपर सवार अधेड़ नूर मोहम्मद की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई तथा बाइक चालक व उसपर सवार दोनों य...