नवादा, मार्च 13 -- कौआकोल। एक संवाददाता कौआकोल-महुडर मुख्य पथ पर मधुरापुर बजरंगबली मन्दिर के पास बुधवार को दो बाइक की टक्कर में एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार बजरंगबली मन्दिर के पास सड़क किनारे बाइक खड़ा कर दो लोग बात कर रहे थे। तभी पीछे से एक दूसरे बाइक सवार ने आकर टक्कर मार दी। जिससे कौआकोल थाना क्षेत्र के उतरवारी धमनी गांव निवासी मोहम्मद जब्बार अंसारी एवं जमुई जिला के चंद्रदीप थाना के सेवे गांव निवासी मोहम्मद जफर उद्दीन के पुत्र मोहम्मद एजाज अहमद एवं दूसरे बाइक पर सवार कौआकोल थाना क्षेत्र के मननियांतरी गांव निवासी राम प्रसाद साव के 25 वर्षीय पुत्र संजय कुमार घायल हो गए। स्थानीय लोगों द्वारा घायल तीनों व्यक्ति को कौआकोल पीएचसी में भर्ती कराया गया। घायलों की स्थिति गंभीर रहन...