चतरा, सितम्बर 10 -- चतरा, प्रतिनिधि। चतरा के आज सुबह एक अज्ञात युवक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गया। दुर्घटना की जानकारी मिलते ही चतरा पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। युवक की स्थिति गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हजारीबाग रेफर कर दिया।घटना की सूचना पाकर युवा हिंदू राष्ट्र संघ, चतरा की टीम भी अस्पताल पहुंची और घायल का उपचार करवाने में सहयोग किया। साथ ही युवक के परिजनों का पता लगाने का प्रयास भी किया गया। संगठन के सदस्यों ने कहा कि दुर्घटना पीड़ित की हर संभव मदद की जाएगी और परिजनों को सूचना मिलते ही उन्हें भी सहयोग प्रदान किया जाएगा।इस मौके पर युवा हिंदू राष्ट्र संघ के कई सदस्य मौजूद रहे। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवक की पहचान में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान...