फरीदाबाद, जनवरी 29 -- नूंह। प्रदेश सरकार ने सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों के लिए नकद रहित उपचार पायलट योजना शुरू की है। इस योजना के तहत दुर्घटना के शिकार व्यक्तियों को डेढ़ लाख रुपये तक की सहायता राशि बिना किसी नकद भुगतान के दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य घायल व्यक्तियों को समय पर चिकित्सा देखभाल प्रदान करना और सड़क दुर्घटनाओं से होने वाली मौतों को कम करना है। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि इस योजना के तहत दुर्घटना की तिथि से सात दिनों तक का समय लिया जाएगा और राष्ट्रीय स्वास्थ्य प्राधिकरण (एनएचए) द्वारा अस्पतालों से समन्वय किया जाएगा। यह योजना सभी सड़क मार्गों पर लागू होगी, और आयुष्मान भारत योजना के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों में इलाज किया जाएगा। अगर किसी को योजना का लाभ लेने में समस्या आती है, तो वह हेल्पलाइन नंबर 14555 पर संपर्क...