बांका, जुलाई 4 -- धोरैया (बांका)संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र क़े विभिन्न सड़क मार्ग पर तेज रफतार व ओवर लोड वाहन से लगातार हो रहे सड़क दुर्घटना व सड़क दुर्घटना में जा रही जान पर नियंत्रण लगाने को लेकर स्थानीय पदाधिकारी व थाना को आवेदन दिया है। ताकि पुलिस प्रशासन क़े द्वारा इस दिशा में उचित कदम उठाया जाय और सड़क दुर्घटना पर रोक लग सके। धोरैया संन्होला स्टेट हाइवे 84 पर स्थित गौरा चौक व गांव क़े ग्रामीण राजीव सिंह, मानस सिंह, विभा देवी,गोपाल महलदार, जसीम, मोजीम,तैयब, आरीफ़, चंदन,अर्जुन यादव, सुनील कुमार,वकील मंडल, पुरुषोत्तम पंडित, विजय सिंह, अशोक सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त आवेदन धोरैया सीओ व थानाध्यक्ष को देते हुए कहा है की स्टेट हाइवे से होकर गुजरने वाले तेज रफतार वाहन व ओवर लोड वाहन पर नियंत्रण लगाया जाय। अन्यथा गौरा चौक पर आए द...