मुंगेर, सितम्बर 7 -- मुंगेर, निज संवाददाता । सड़क दुर्घटना में घायल को चिन्हित अस्पताल में 1.50 लाख तक के कैशलेश इलाज की सुविधा मिलेगी। सड़क दुर्घटना, नगदी उपचार योजना 2025 के तहत घायलों को कैशलेश इलाज की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें ट्रैफिक डीएसपी प्रभात रंजन, मोटर यान निरीक्षण (एमवीआई) जमीर आलम सहित सभी थाना में सड़क दुर्घटना के लिए बनाए गए नोडल पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। प्रशिक्षण देते हुए ट्रैफिक डीएसपी ने बताया कि बिहार में अभी यह योजना लांच नहीं हुई है। लेकिन एसपी के निर्देश पर यह प्रशिक्षण आयोजित किया गया है। बताया कि सभी थाना के सहायक थानाध्यक्ष को इस योजना का नोडल पुलिस पदाधिकारी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सड़क दुर्घटना के बाद पुलिस डिटेल्ड एक्...