जहानाबाद, मई 5 -- कुर्था, एक संवाददाता। अरवल यातायात डीएसपी पवन कुमार सिंह ने कुर्था थाने में पहुंच कर सड़क दुर्घटना के कांडों की गहनता पूर्वक समीक्षा की। समीक्षा के दौरान सड़क दुर्घटना से संबंधित लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया ताकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा सके। उन्होंने आम लोगों से अपील की है कि सड़क पर वाहन चलाते समय यातायात के नियमों का पालन करें ताकि आने वाले दिनों में किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न घट सके। वहीं उन्होंने वाहन चालकों से कहा कि जब भी सड़कों पर वाहन चलाएं तो ओवरटेक ना करें। अपने लेन में ही चले तथा यातायात नियमों का अक्षरस: पालन करें। जिस किसी भी प्रकार के कोई दुर्घटना नहीं होगी इस मौके पर कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के अलावे पीएसआई स्मिता उपाध्याय, एएसआई अमित कुमार प्रभात कुमार समेत कई पुल...