जहानाबाद, अप्रैल 9 -- मेहंदीया, एक संवाददाता मेहंदिया थाना क्षेत्र के राजखरसा में हुए सड़क घटना की प्राथमिकी मेहंदिया थाना में दर्ज कर ली गई है। मालूम हो कि बीते माह 23 मार्च को मसदपुर ग्राम निवासी अमित कुमार संध्या करीब सात चन्दा बाजार से अपने घर मसदपुर जा रहे थे। इसी दरमयान राजखरसा ग्राम के समीप नहर पर विपरीत दिशा से आ रही एक टेंपो ने उन्हें धक्का मार दिया था जिससे अमित कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। घायला अवस्था में उसे अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र चंदा भर्ती कराया गया था जहां स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए पटना के पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था। इस मामले में घायल के भाई संदीप लाल के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...