हापुड़, जून 16 -- मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण सहायता योजना के अंतर्गत आश्रित परिवारों को सहायता राशि का वितरण समारोह सोमवार को जिला मुख्यालय स्थित सभागर में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों ने जनपद के तीन कृषकों के परिजनों को पांच-पांच लाख का चैक सहायता स्वरूप वितरण किया गया। जिला मुख्यालय स्थित सभागर कक्ष में मृतक किसानों के परिजनों को पहले जनपद गौतमबुद्धनगर में संचालित मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आजित्यनाथ ने आश्रित परिवारों को मुख्यमंत्री कृषक दुर्घटना कल्याण योजना के अंतर्गत 11 हजार 690 आश्रित परिवारों को 561.86 करोड़ सहायता राशि का वितरण किया। इसके बाद हापुड़ के लाभान्वित कृषकों आर्थिक परिवारों को भाजपा जिलाध्यक्ष नरेश तोमर, भाजपा नेता प्रमोद ना...