रुद्रपुर, अगस्त 30 -- किच्छा। पुलिस ने सड़क दुर्घटना के आरोपी राडवेज बस चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है। मंजू बोरा पत्नी जीवन सिंह बोरा निवासी शिवपुरी बिन्दुखत्ता लालकुआं ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बीती तीन जुलाई की सुबह उनका पुत्र तुषार और उसका दोस्त रोहित कोरंगा बाइक से किच्छा के कोचिंग सेंटर से घर आ रहे थे। इस दौरान कोचिंग सेंटर के पास उत्तराखंड परिवहन निगम की बस ने बाइक में टक्कर दी। घटना के बाद आरोपी चालक बस लेकर फरार हो गया। हादसे में तुषार घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी चालक पर केस दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...