भभुआ, अक्टूबर 5 -- सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया गया इलाज सोनहन के कुकुराढ़ के दो युवक और रामगढ़ की महिला है घायल (पेज तीन) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। सड़क दुर्घटनाओं में महिला सहित तीन लोग घायल हो गए। घायलों में सोनहन थाना क्षेत्र के कुकुराढ़ गांव निवासी कन्हैया के 30 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार, छवि गोंड के 17 वर्षीय पुत्र पंकज कुमार एवं भगवानपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव निवासी राजेंद्र कुशवाहा की 25 वर्षीया पत्नी देवंती देवी शामिल हैं। सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा उन्हें इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। बताया गया है कि सारंगपुर मोड़ के पास रविवार की सुबह दो बाइक के बीच हुई टक्कर में एक बाइक पर बैठे कुकुराढ़ के संतोष और पंकज घायल हो गए। सदर अस्पताल पहुंचे परिजनों ने बताया कि दोन...