भभुआ, जुलाई 29 -- सभी घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कर कराया गया इलाज सोनहन के सिकरा, गउवां और चकिया के शाहपुर के हैं घायल (पेज चार) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में मंगलवार को हुई वाहन दुर्घटनाओं में बच्ची सहित पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से सदर अस्पताल लाया गया, जहां के चिकित्सक द्वारा इरमजेंसी वार्ड में भर्ती कर उनका इलाज किया जा रहा है। घायलों में सोनहन थाना क्षेत्र के गउआं गांव निवासी रामजी बिंद के 35 वर्षीय पुत्र विष्णु बिंद, यूपी के चकिया थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव निवासी सुंदर बिंद की 10 वर्षीया पुत्री उषा कुमारी, सोनहन थाना क्षेत्र के सिकरा गांव निवासी बिना बिंद के पुत्र रामाशीष बिंद, मुंशी बिंद का पुत्र मुकेश कुमार, किशन बिंद के पुत्र विकास कुमार शामिल हैं। एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव सिकरा...