लोहरदगा, फरवरी 28 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में शुक्रवार को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक समाहरणालय कक्ष में आयोजित हुई। जिसमें सदस्यों और अधिकारियों की ओर से विभिन्न प्रस्ताव आए। जिसके अनुपालन का निर्देश सांसद द्वारा दिया गया। सांसद ने लोहरदगा जिला में आए दिन हो रहे सड़क दुर्घटना, शहरी क्षेत्र में सड़कों पर अतिक्रमण, स्वास्थ्य व शिक्षा विभाग, पुलिस विभाग द्वारा सड़क दुर्घटना में की जा रही कार्रवाई आदि बिंदुओं की समीक्षा की। शहर के पतराटोली में हाल के दिनों में सड़क दुर्घटना पर वहां स्पीड ब्रेकर, साईनेज लगाये जाने का निर्देश एनएच कार्यपालक अभियंता को दिया गया। जिस क्षेत्र में अंधेरा है, वहां स्ट्रीट लाईट लगवाने को विद्युत प्रमण्डल, लोहरदगा को कहा गया। स्कूलों और कालेजों में छात्र-छात्राओं को यातायात ...