दरभंगा, नवम्बर 12 -- सिंहवाड़ा। थाना क्षेत्र में पिछले 24 घंटे में अलग-अलग हुई दुर्घटनाओं में एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने जख्मी लोगों को सिंहवाड़ा सीएचसी पहुंचाया। वहां उनका उपचार चल रहा है। अतरबेल-भरवाड़ा पथ पर मंगलवार को पनिशाला चौक के पास तीन टेम्पो की टक्कर में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में रुद्रा निवासी तरन्नुम जहां, भरवाड़ा निवासी चंदन राम, करौनी निवासी मो. वाजिद और मो. शाहिद को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी में भर्ती कराया गया। वहां चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार की देखरेख में जख्मियों का उपचार चल रहा है। मो. शाहिद ने बताया कि वह अपने बेटे वाजिद को दरभंगा इलाज के लिए टेंपो से ले जा रहे थे। इसी बीच आमने-सामने से दो टेंपो की चक्कर हो गई और पीछे से आ रहा टेंपो भी उसी से टकरा गया। जख्मी चंदन राम एवं तरन्नुम जहां...