बलिया, अगस्त 14 -- बलिया, संवाददाता। जनपद के अलग-अलग जगहों पर हुए सड़क हादसों में एक अधेड़ की मौत हो गयी, जबकि एक युवक घायल हो गया। दुर्घटना में घायल एक अन्य महिला की इलाज के दौरान मौत हो गयी। रसड़ा, हिसं के अनुसार रसड़ा-नगरा मार्ग पर स्थित छितौनी रेलवे क्रासिंग के पास बुधवार की रात करीब साढ़े 11 बजे तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कस्बा के मोहल्ला जल्पा स्थान निवासी 55 वर्षीय मोहम्मद जफर उर्फ बबलू एराकी की मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही परिवार में मातम पसर गया। बताया जाता है कि बबलू नगरा की ओर से मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे। इसी बीच कस्बा में पहुंचने के बाद किसी प्रकार उनकी बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। आसपास के लोगों ने एम्बुलेंस बुलाकर स्थानीय सीएचसी पर पहुंचाया। अस्पताल के डॉक्टरों ने जांच के आद अधेड़ को मृत घोष...