औरैया, अक्टूबर 27 -- जिलाधिकारी डॉ. इन्द्रमणि त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने सोमवार को कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम और यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए विभागवार समीक्षा की गई। डीएम ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं पर नियंत्रण के लिए आमजन में जागरूकता बढ़ाने के साथ ही अवैध परिवहन संचालन पर सख्त प्रवर्तन कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय के साथ नियम विरुद्ध वाहनों पर तुरंत कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सड़क किनारे अनधिकृत रूप से संचालित ढाबे, टायर पंचर की दुकानें, वाहन मरम्मत और यूरिया रिफिलिंग जैसी गतिविधियों को तत्काल हटवाया जाए। साथ ही एक्सप्रेसवे और राष्ट्रीय राजमार्गों पर फिनिशिं...