कौशाम्बी, जुलाई 23 -- मंझनपुर, संवाददाता। अपर जिलाधिकारी शालिनी प्रभाकर ने बुधवार को सम्राट उदयन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति एवं जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक की।उन्होंने सबसे अधिक जोर सड़क हादसों को काम करने पर दिया। बैठक में सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा के दौरान अधिशासी अभियंता लोनिवि हरिवंश सिंह ने कहा कि जिले में होने वाली सड़क दुर्घटनाओं में अधिकतर सड़क दुर्घटनाएं एनएचएआई पर हुई हैं। इस पर अपर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि सड़क दुर्घटनाओं के कारण का पता लगाकर रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। उन्होंने सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी से कहा कि मंझनपुर, सिराथू एवं चायल में नेत्र परीक्षण शिविर आयोजित कर स्कूली बस चालकों का नेत्र परीक्षण कराया जाए। जिन सड़कों के किनारे स्कूल संचालित हैं, वहां पर साइनेज...