भभुआ, जुलाई 12 -- कहा, टोल प्लाजा से पूर्ववर्ती लेन को सुचारू करें और अवैध पार्किंग हटाएं सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में जिले के 12 ब्लैक स्पॉट की समीक्षा हुई (पेज तीन) भभुआ, हिन्दुस्तान संवाददाता। समाहरणालय परिसर में जिलाधिकारी सुनील कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को सड़क सुरक्षा समिति की बैठक हुई, जिसमें जिले में हो रहीा सड़क दुर्घटनाओं की समीक्षा, दुर्घटना की प्रवृत्तियों का विश्लेषण, चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स की स्थिति, संबंधित विभागों की कार्रवाई तथा भविष्य की रणनीति पर चर्चा की गई। बैठक में प्रस्तुत किए गए आंकड़ों से स्पष्ट है कि राज्य एवं राष्ट्रीय राजमार्गों पर दुर्घटनाओं की संख्या अत्यधिक है और इसमें ब्लैक स्पॉट की भूमिका महत्वपूर्ण है। बैठक में रामगढ़, दुर्गावती, कुदरा, चैनपुर, सहित कुल 12 ब्लैक स्पॉट की समीक्षा की गई, जिनमें पीयूपी निर्म...