जमुई, सितम्बर 9 -- जमुई, निज संवाददाता जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग स्थित ढ़ंड गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह तेज रफ्तार बोलेरो वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस दुर्घटना में बोलेरो वाहन पर सवार पांच कांवरिया में से चार गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायल को इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया। घायलों की पहचान सीतामढ़ी जिला निवासी विकास कुमार, नीतेश कुमार, राकेश कुमार तथा राजन कुमार के रूप में हुई है। घायल विकास कुमार ने बताया कि हमलोग पूजा करने देवघर गये थे जहां से सोमवार की सुबह घर लौट रहे थे। इसी दौरान ढं़ड गांव के समीप चालक को नींद आ जाने के कारण वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराया। फिलहाल सभी घायल का इलाज सदर अस्पताल में किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...