जमुई, अगस्त 25 -- जमई, निज संवाददाता जमुई-लखीसराय मुख्य मार्ग के हांसडीह गांव के समीप रविवार की अहले सुबह तेज रफ्तार पिकअप वाहन की टक्कर से स्कॉर्पियो सवार चार कांवरिया गंभीर रूप से घायल हो गये। स्थानीय लोगों की सहायता से सभी घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। जहां घायलों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक द्वारा प्रारंभिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घायलों की पहचान मधुबनी जिले के मंगरौना गांव निवासी केशव कुमार, सन्नी कुमार, प्रदीप कुमार तथा अरुण ठाकुर के रुप में हुई है। घायल द्वारा बताया गया कि हमलोग स्कॉर्पियो वाहन पर सवार होकर बाबा बैद्यनाथ धाम तथा बासुकीनाथ धाम पुजा करने गये थे। जहां से घर लौटने के दौरान रविवार की अहले सुबह हांसडीह गांव के समीप एक तेज रफ्तार पिकअप वाहन टक्कर मारते हुए फरार हो गया। इस दु...